देवघरः जिले के चित्रा कोलियरी में बुधवार को जेएमएम ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने चित्रा कोलियरी प्रबंधन और स्थानीय बीजेपी विधायक पर कोलियरीकर्मियों के शोषण का आरोप लगाया. जेएमएम नेताओं ने मांग की कि अविलंब जीएम कार्यशैली सुधारें और चित्रा अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं बहाल कराएं. साथ ही स्थानीय स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं बहाल कराएं.
ये भी पढ़ें-सूखे पत्तों ने लाई लोगों के जीवन में हरियाली, जंगलों की कटाई पर भी लगेगी लगाम
चित्रा कोलियरी में आयोजित जेएमएम के धरने में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक को भी आड़े हाथ लिया. जेएमएम की ओर से आयोजित इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, भूपेन सिंह सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.