ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात गुमला के जवान की हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम - ड्यूटी स्थल डोम पंडाल

देवघर श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत हो गई है. मृतक जवान गुमला जिला का निवासी था. जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम करा कर गुमला भेज दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-July-2023/_12072023133216_1207f_1689148936_385.jpg
Gumla Jawan Died In Deoghar
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:48 PM IST

देवघर: श्रावणी मेला ड्यूटी में आए गुमला के जवान की देवघर में मौत हो गई है. मृतक जवान प्रशिक्षु संख्या 682 आरक्षी संख्या 969 जूलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तुरायडीह का रहने वाला था. मृतक पीटीसी प्रशिक्षण केंद्र पदमा से देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी पर आया था.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: श्मशान घाट पर पुलिस ने अंतिम संस्कार को रुकवाया, मौके से मृतक के परिजन हुए फरार

ड्यूटी स्थल से शौच जाने के लिए निकला था जवानः जानकारी के अनुसार जवान जूलियस कुजूर मंगलवार की देर रात अपने आवासन स्थल डोम पंडाल से शौच जाने के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान वह मैदान के किनारे गिर गया. यह देख साथी जवानों ने उसे उठाया और आनन-फानन में सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर जवान को मृत घोषित कर दिया. संभावना जतायी जा रही है कि हृदय गति रुकने से जवान की मौत हुई है. वहीं जवान की मृत्यु की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ली घटना की जानकारीः वहीं जवान के मौत हो जाने से ड्यूटी स्थल डोम पंडाल के बाकी के सुरक्षाकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. वहीं मृतक जवान के शव का देवघर में पोस्टमार्टम करा कर गुमला के लिए भेज दिया गया है.

हजारों जवानों की श्रावणी मेला में लगायी गई है ड्यूटीः गौरतलब हो कि देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी में विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारियों सहित आठ हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. एक सितंबर तक जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें पुलिस निरीक्षक, एसआई, एएसआई समेत हजारों जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं कई पुलिस पदाधिकारी और जवान दूसरे जिलों से श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं.

देवघर: श्रावणी मेला ड्यूटी में आए गुमला के जवान की देवघर में मौत हो गई है. मृतक जवान प्रशिक्षु संख्या 682 आरक्षी संख्या 969 जूलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तुरायडीह का रहने वाला था. मृतक पीटीसी प्रशिक्षण केंद्र पदमा से देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी पर आया था.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: श्मशान घाट पर पुलिस ने अंतिम संस्कार को रुकवाया, मौके से मृतक के परिजन हुए फरार

ड्यूटी स्थल से शौच जाने के लिए निकला था जवानः जानकारी के अनुसार जवान जूलियस कुजूर मंगलवार की देर रात अपने आवासन स्थल डोम पंडाल से शौच जाने के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान वह मैदान के किनारे गिर गया. यह देख साथी जवानों ने उसे उठाया और आनन-फानन में सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर जवान को मृत घोषित कर दिया. संभावना जतायी जा रही है कि हृदय गति रुकने से जवान की मौत हुई है. वहीं जवान की मृत्यु की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ली घटना की जानकारीः वहीं जवान के मौत हो जाने से ड्यूटी स्थल डोम पंडाल के बाकी के सुरक्षाकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. वहीं मृतक जवान के शव का देवघर में पोस्टमार्टम करा कर गुमला के लिए भेज दिया गया है.

हजारों जवानों की श्रावणी मेला में लगायी गई है ड्यूटीः गौरतलब हो कि देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी में विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारियों सहित आठ हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. एक सितंबर तक जवानों और पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें पुलिस निरीक्षक, एसआई, एएसआई समेत हजारों जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं कई पुलिस पदाधिकारी और जवान दूसरे जिलों से श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.