देवघरः जिले के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी का छापा पड़ा है. शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है. सोमवार की सुबह देवघर में आईटी ने तीन बड़े कारोबारी के घर छापेमारी शुरू की. जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है वो हैं पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, जेएमएम नेता उमाशंकर सिंह और संजय मालवीय.
बता दें कि देवघर के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े के कार्यालय और होटल में आईटी की छापेमारी चल रही है. वहीं जेएमएम नेता उमाशंकर सिंह के आवास पर आईटी छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही देवघर के बड़े होटल कारोबारी संजय मालवीय के घर पर भी आईटी का छापा पड़ा है.
-
देवघर ज़मीन घोटाले पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है,जो ज़मीन बिक्री योग्य नहीं है,उसे बिक्री योग्य बनाया गया,ट्रस्ट,धर्मशाला का ज़मीन भी ग़लत काग़ज़ बनाकर बेचा गया । हज़ारों करोड़ का घोटाला
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देवघर ज़मीन घोटाले पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है,जो ज़मीन बिक्री योग्य नहीं है,उसे बिक्री योग्य बनाया गया,ट्रस्ट,धर्मशाला का ज़मीन भी ग़लत काग़ज़ बनाकर बेचा गया । हज़ारों करोड़ का घोटाला
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 30, 2023देवघर ज़मीन घोटाले पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है,जो ज़मीन बिक्री योग्य नहीं है,उसे बिक्री योग्य बनाया गया,ट्रस्ट,धर्मशाला का ज़मीन भी ग़लत काग़ज़ बनाकर बेचा गया । हज़ारों करोड़ का घोटाला
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 30, 2023
बता दें कि इससे पहले भी देवघर में आईटी का छापा पड़ चुका है, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से तार जुड़े होने के नाते देवघर में पूर्व में झामुमो नेता, कांग्रेस नेता, होटल कारोबारी, जमीन माफिया और एक पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर आईटी का छापा पड़ चुका है. शराब घोटाला मामले को लेकर लगातार आईटी विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है.
पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े और झामुमो नेता उमाशंकर सिंह एक साथ कारोबार करते हैं. संजय मालवीय देवघर के बड़े होटल कारोबारी में से एक है. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देवघर में पड़ रहे लगातार आईटी के छापे से अन्य कारोबारी सहमे हुए हैं. जिससे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जिस प्रकार आईटी लगातार छापेमारी कर रही है. देखकर तो वही लगता है कि आने वाले समय में कई अन्य लोग भी इसकी जद में आ सकते हैं.