ETV Bharat / state

देवघर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़, अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने की मंत्रणा - सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा

देवघर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा. इसके लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने बैठक कर मंत्रणा की. इस दौरान नगर आयुक्त ने कई अहम निर्देश और सुझाव दिए. convergence committee meeting in deoghar

convergence committee meeting in deoghar
Inter Departmental Convergence Committee Meeting
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:50 PM IST

देवघर: नगर निगम के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के बीच शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र और मधुपुर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रूपरेखा तैयार की गई, ताकि इन विभागों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके और शहरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन विशेष रूप से शहरी स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें-वज्रपात ने बढ़ाई स्कूलो की चिंता, कहीं तड़ित चालक खराब तो कहीं चोरी हो गया

स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने दिया प्रजेंटेशनः पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति और शहरी स्वास्थ्य के बारे में प्रेजेंटेशन देकर स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि इन सभी विभागों में किस तरह बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है और आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है. पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि देवराज चौधरी ने विभागों के कन्वर्जेंस के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया.

नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य कोर कमेटी के गठन का दिया निर्देशः इस मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने शहरी क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य कोर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया, ताकि शहरी स्लम एरिया में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके. उन्होंने देवघर शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी कार्यक्रमों के बेहतर संचालन में सामूहिक प्रयास पर बल दिया. साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र को शहरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए अपने सुझाव दिए.

सिविल सर्जन ने आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा की दी जानकारीः आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा वहीं बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. सिविल सर्जन ने कहा कि सभी वेलनेस सेंटर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी. सभी वार्डो में आयुष्मान सभा का आयोजन दो अक्टूबर को किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास विभाग, नगर निगम के साथ सामूहिक रूप से आयुष्मान भवः कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा.

देवघर: नगर निगम के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के बीच शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र और मधुपुर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रूपरेखा तैयार की गई, ताकि इन विभागों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके और शहरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन विशेष रूप से शहरी स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें-वज्रपात ने बढ़ाई स्कूलो की चिंता, कहीं तड़ित चालक खराब तो कहीं चोरी हो गया

स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने दिया प्रजेंटेशनः पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति और शहरी स्वास्थ्य के बारे में प्रेजेंटेशन देकर स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि इन सभी विभागों में किस तरह बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है और आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है. पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि देवराज चौधरी ने विभागों के कन्वर्जेंस के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया.

नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य कोर कमेटी के गठन का दिया निर्देशः इस मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने शहरी क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य कोर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया, ताकि शहरी स्लम एरिया में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके. उन्होंने देवघर शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी कार्यक्रमों के बेहतर संचालन में सामूहिक प्रयास पर बल दिया. साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र को शहरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए अपने सुझाव दिए.

सिविल सर्जन ने आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा की दी जानकारीः आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा वहीं बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. सिविल सर्जन ने कहा कि सभी वेलनेस सेंटर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी. सभी वार्डो में आयुष्मान सभा का आयोजन दो अक्टूबर को किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास विभाग, नगर निगम के साथ सामूहिक रूप से आयुष्मान भवः कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.