देवघर: शुक्रवार को धनबाद के टुंडी में वाहन चेकिंग की गई. जिसमें देवघर के होटल मालिक की गाड़ी से 49 लाख की रकम बरामद की गई. जिसके बाद इनकम टैक्स महकमा सक्रिय हो गया है.
वहीं, अधिकारियों ने जब मालिक से पैसों के बारे में पूछताछ की तो मालिक का बयान असंतोषजनक था. जिसके बाद अधिकारियों का शक गहरा हो गया और उक्त व्यवसायी के देवघर स्थित होटल, घर समेत अन्य ठिकानों पर भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी देखें- धनबाद: 19 लाख रुपए कैश जब्त, FST टीम ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि होटल कारोबारी अपनी पत्नी के साथ पैसों से भरा बैग लेकर कहीं जा रहे थे. उक्त व्यवसायी की पत्नी भी देवघर महाविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत हैं. फिलहाल अन्य जगहों पर आयकर अधिकारियों की कार्रवाई जारी है.
ये भी देखें- लालू यादव से मिले विधायक रामदेव यादव, सरकार पर हत्या की साजिश का लगाया आरोप
बहरहाल, जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कुल चार टीम एक साथ चार जगहों पर कार्रवाई कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी भी तरह का कोई बयान आयकर विभाग के अधिकारियों ने नहीं दिया है.