देवघर/मधुपुरः रेल पुलिस ने आसनसोल-झाझा सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते शराब की यह खेप बरामद की. शराब तस्कर अवैध रूप से शराब बिहार लेकर जा रहे थे.
क्या है पूरा मामला
ट्रेन जब मधुपूर पहुंची तो ट्रेन की बोगियों की तलाशी ली गई. जिसमें ट्रेन के शौचालय के पास शराब से भरा एक बैग मिला. सफर कर रहे अन्य यात्रियों से पूछताछ की गयी. किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी. इसके बाद बैग को रेल थाना लाकर खोला गया. जिसमें 70 पीस देसी पाउच और 10 बोतल विदेशी शराब पाया गया.