देवघरः नगर निगम क्षेत्र में लगभग 5 हजार से अधिक फुटपाथ विक्रेता हैं, जो बाबा मंदिर के आसपास सहित शहर के विभिन्न इलाकों में है और फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा नियमों के अनुसार उन्हें व्यवस्थित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
शहर की कई जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया भी जा रहा है. ऐसे में नगर निगम इलाके में फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहे वेंडरो के पास कोई अपना विभागीय पहचान पत्र नहीं था.
यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 5 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
जिस कारण पुलिस प्रशासन की नजर आपराधिक दृष्टिकोण से देखा जाता था और आज 31,09 लोगों को नगर निगम द्वारा परिचय पत्र देकर सम्मान देने का काम किया है. बहरहाल,आज फुटपाथ वेंडरों को नगर निगम द्वारा बड़ा सम्मान परिचय पत्र देकर किया गया है और आज जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा और नगर प्रशासक शैलेन्द्र कुमार लाल के हाथों वितरित कर सभी वेंडरों को बांटा गया, जहां नगर निगम के सभी पदाधिकारी और वेंडर मौजूद रहे.