ETV Bharat / state

देवघर में गड्ढे में मिली सैकड़ों बोतल दवाएं, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - Jharkhand news

देवघर के जसीडीह में वार्ड नंबर 5 के बदनाटिल्हा में सैकड़ों बोतल दवाएं फेंकी हुईं मिली है. इसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई हैं कि आखिर इन दवाओं को ऐसे खुले में क्यों फेंका गया है.

Hundreds of bottles of medicines found in pit
Hundreds of bottles of medicines found in pit
author img

By

Published : May 20, 2022, 8:14 PM IST

देवघर: जसीडीह थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 के बदनाटिल्हा में सैकड़ों बोतल सील पैक दवाएं फेंकी हुई मिली हैं. इन दवाओं के मिलने से कई तरह की बातें की जाने लगीं. आनन फानन में जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद इनकी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजी सार में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गड्ढे से बड़ी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं फेंकी हुई मिली. सूचना मिलने पर सीएचसी जसीडीह के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और फेंकी गई दवाओं की जांच की. इसके बाद उन्होंने कहा कि फेंकी गई सभी दवाइयां सीलबंद हैं. इन दवाओं में ब्रेनट्रॉनिक, खून साफ करने की दवा, हड्डी मजबूत की दवा शामिल है. इन सभी दवाओं पर मूल्य भी अंकित है और इनके एक्सपायर होने में भी समय बाकी है.

सीएचसी जसीडीह के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह ने साफ किया कि इन दवाओं का सीएचसी से कोई संबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि है ये दवाएं आयुर्वेदिक हैं जिसका चलन सीएचसी में नहीं है. इसके अलावा इनपर मूल्य अंकित हैं, जबकि आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए जिन दवाओं की आपूर्ति होती है वह न तो आयुर्वेदिक होती हैं और न ही उन पर मूल्य अंकित होता है.

सभी दवाओं को बोरे में भर कर सीएचसी जसीडीह लाया गया ताकि कोई बच्चा इस्तेमाल न करले. आगे की कार्रवाई की बात करते हुए डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि इसकी एक रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेज दी जाएगी.

देवघर: जसीडीह थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 के बदनाटिल्हा में सैकड़ों बोतल सील पैक दवाएं फेंकी हुई मिली हैं. इन दवाओं के मिलने से कई तरह की बातें की जाने लगीं. आनन फानन में जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद इनकी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजी सार में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गड्ढे से बड़ी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं फेंकी हुई मिली. सूचना मिलने पर सीएचसी जसीडीह के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और फेंकी गई दवाओं की जांच की. इसके बाद उन्होंने कहा कि फेंकी गई सभी दवाइयां सीलबंद हैं. इन दवाओं में ब्रेनट्रॉनिक, खून साफ करने की दवा, हड्डी मजबूत की दवा शामिल है. इन सभी दवाओं पर मूल्य भी अंकित है और इनके एक्सपायर होने में भी समय बाकी है.

सीएचसी जसीडीह के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह ने साफ किया कि इन दवाओं का सीएचसी से कोई संबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि है ये दवाएं आयुर्वेदिक हैं जिसका चलन सीएचसी में नहीं है. इसके अलावा इनपर मूल्य अंकित हैं, जबकि आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए जिन दवाओं की आपूर्ति होती है वह न तो आयुर्वेदिक होती हैं और न ही उन पर मूल्य अंकित होता है.

सभी दवाओं को बोरे में भर कर सीएचसी जसीडीह लाया गया ताकि कोई बच्चा इस्तेमाल न करले. आगे की कार्रवाई की बात करते हुए डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि इसकी एक रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेज दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.