देवघरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को देवघर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री के देवघर पहुंचने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर शहर में मशाल जुलूस निकाला गया, ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंच सके. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के निर्धारित कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ेंः Amit Shah Jharkhand visit: 4 को देवघर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इफको के नैनो खाद कारखाने की रखेंगे आधारशिला
गृह मंत्री अमित शाह के देवघर दौरे के पूर्व संध्य पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाला. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि संथाल की धरती पर अमित शाह का आगमन हो रहा है. इससे यहां के युवाओं में भारी उत्साह है. वहीं देवघर के लोगों ने अमित शाह के स्वागत को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि केद्रीय गृहमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी.
बता दें कि अमित शाह देवघर के इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो खाद फैक्ट्री इफको की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा एक विजय जुलूस रैली को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं अमित शाह देवघर के रामकृष्ण मिशन के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों के बाद गार्डन हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. रविवार की सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
शनिवार को अमित शाह विशेष विमान से सुबह 11:45 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद अमित शाह बाबा मंदिर जाएंगे. मंदिर में 12:15 बजे से 12:45 तक बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. पूजा अर्चना करने के बाद मैहर गार्डन जाएंगे, जहां दोपहर का लंच करेंगे. इसके बाद लगभग 2 बजे जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया जाएंगे और इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. लगभग डेढ़ घंटे तक जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में रहेंगे. इसके बाद पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.