देवघरः गृहमंत्री अमित शाह का आगमन देवघर में होने वाला है. 4 फरवरी को देवघर के दौरे पर देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. वो बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना करेंगे और फिर अपने हाथों से जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. इसकी जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दी है.
ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से बम बम हुआ देवघर, मिली अरबों की सौगात
बता दें कि 4 फरवरी को देवघर के दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की जनता को कई सौगात देंगे. वो सबसे पहले भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. उसके बाद जसीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर गृह मंत्री के दौरे की जानकारी साझा की है. निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकउंट पर लिखा है कि, गृहमंत्री अमित शाह संथाल परगना को एक बड़ी सौगात इफको खाद के कारखाने का शिलान्यास करने और बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने 4 फ़रवरी को देवघर आएंगे.
-
आदरणीय गृहमंत्री जी संथालपरगना को एक बड़ी सौग़ात इफ़को खाद के कारख़ाने का शिलान्यास करने व बाबा बैद्यनाथ जी का दर्शन करने 4 फ़रवरी को देवघर आएँगे ।जय शिव@dprakashbjp @BJP4Jharkhand @yourBabulal @bjpkarmveer @drusawasthi pic.twitter.com/q1IjVkuN3X
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय गृहमंत्री जी संथालपरगना को एक बड़ी सौग़ात इफ़को खाद के कारख़ाने का शिलान्यास करने व बाबा बैद्यनाथ जी का दर्शन करने 4 फ़रवरी को देवघर आएँगे ।जय शिव@dprakashbjp @BJP4Jharkhand @yourBabulal @bjpkarmveer @drusawasthi pic.twitter.com/q1IjVkuN3X
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2023आदरणीय गृहमंत्री जी संथालपरगना को एक बड़ी सौग़ात इफ़को खाद के कारख़ाने का शिलान्यास करने व बाबा बैद्यनाथ जी का दर्शन करने 4 फ़रवरी को देवघर आएँगे ।जय शिव@dprakashbjp @BJP4Jharkhand @yourBabulal @bjpkarmveer @drusawasthi pic.twitter.com/q1IjVkuN3X
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 30, 2023
आपको बता दें कि देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रीरियल एरिया मे इफको को नैनो खाद फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन अलॉट किया गया है. यह देवघर समेत पूरे संथाल परगना के लिए एक बड़ी सौगात है. इस फैक्ट्री के लगने से इलाके में रोजगार के अवसर खुलेंगे साथ ही देवघर को एक नई पहचान भी मिलेगी.
बताया जा रहा है कि अमित शाह देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देवघर के बाबा मंदिर मे पूजा अर्चना करने आ चुके हैं. इतना ही नहीं अमित शाह का यह दौरा सियासी रूप से भी काफी अहम साबित होने वाला है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि आने वाले चुनावों का शंखनाद बीजेपी संथाल परगना के देवघर से ही शुरू करने वाले हैं. हाल ही में बीजेपी ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में ही की थी. अमित शाह के देवघर आगमन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.