देवघर: मौसम विभाग के अनुसार समय पर मानसून आने की पूर्वानुमान के बाद सोमवार को देवघर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
देवघर में सोमवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लगभग 3 घंटे तक हुई इस मूसलाधार बारिश से शहर सहित आसपास के इलाकों और खेतों में पानी भर गया है. शहर के नाले में पानी का बहाव ऊपर आकर सड़कों पर बह रही है. काफी दिनों बाद लोग झमाझम बारिश का मजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-RU में पहली बार यूजी और पीजी का एग्जाम होगा ऑनलाइन, 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
देवनगरी में हुई इस झमाझम बारिश से किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद लगाई जा रही है. आने वाले दिनों में किसानों के लिए यह एक अच्छा संकेत है.