रांची: विश्व प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ धाम में सावन के पवित्र महीने में श्रावणी मेले को लेकर दायर जनहित याचिका पर बिहार सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट में जवाब दायर किया है. अपने जवाब में उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार अगर चाहे तो श्रावणी मेला शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ गाइडलाइंस जारी कर मेला शुरू करें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.
बाबा मंदिर में पूजा की मांग पर झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
बाबा मंदिर में पूजा की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की बेंच में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत अदालत ने याचिकाकर्ता सांसद निशिकांत दुबे को बिहार सरकार को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया था. सांसद की ओर से उन्हें भी प्रतिवादी बनाया गया था, जिस पर उन्होंने अपना जवाब हाई कोर्ट में दायर कर दिया है. आज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में होगी. याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में रविवार को मिले 44 कोरोना मरीज, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2386
विश्व प्रसिद्ध देवघर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की मांग
बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सावन के पवित्र महीने में विश्व प्रसिद्ध देवघर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की मांग को लेकर याचिका दायर की है. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान पहले भी अदालत ने सांसद को बिहार सरकार को प्रतिवादी बनाने और झारखंड सरकार और बिहार सरकार को जवाब देने को कहा था. बिहार सरकार ने अपना जवाब दे दिया है.