देवघर: कोरोना के कारण दो सालों के बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के दौरान हेल्थ सिस्टम को लेकर कहीं चूक न हो इसके लिए स्वास्थ्य सचिव ने देवघर सदर अस्पताल और एम्स का निरीक्षण किया. सचिव के साथ एमडी आदित्य आनंद ईडी भुनेश्वर प्रताप सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने शीघ्र ही सभी मरीजों को आईपीडी सेवा मुहैया कराने का भरोसा दिया.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सदर अस्पताल में 15 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किया गया है जिसे और बेहतर करने की जरूरत है. इसके साथ साथ ही यहां के डॉक्टरों के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल खेलने कूदने की जगह सहित कई व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने श्रावणी मेला को देखते हुए सभी अस्पताल में व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा मेला के दौरान जरूरत पड़ी तो एम्स का भी उपयोग किया जाएगा.