देवघर: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की धर्मपत्नी ने शनिवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचकर बाबा बैधनाथ पर जलार्पण और पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ छह लोगों का समूह भी था. जिन्हें मंदिरों के पुरोहितों ने पूरे विधि विधान के अनुसार पूजा-पाठ करवाया. तो वहीं उनके आतिथ्य के लिए देवघर के उपायुक्त विशाल सागर के साथ विभागीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा कर की टीम इंडिया में वापसी की कामना
जिला उपायुक्त की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे: इस दौरान मंदिर के कार्यालय में जिला उपायुक्त विसाल सागर ने झारखंड की प्रथम महिला को बाबा बैधनाथ की तस्वीर भेंट कर अभिवादन किया. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद की गई थी.
द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना के लिए वीआईपी का होता रहता है आगमन: जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाबा की नगरी देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना के लिए वीआईपी का आगमन प्रायः होता रहता है. जिसमें राज्यपाल की धर्मपत्नी के देवघर पहुंचने को लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी. वीआईपी गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने बाबा मंदिर मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. सबसे पहले उनको संस्कार भवन में मंत्रों के साथ संकल्प कराया गया. फिर उन्हें तीर्थ पुरोहित द्वारा गर्भगृह प्रवेश कराया गया और बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण कराया गया. बाबा धाम दर्शन करने के बाद वे सभी बासुकीनाथ के लिए निकल गए.