देवघर: टॉक टू डीसी प्रोग्राम में बकरी शेड का निर्माण नहीं होने और पैसे की निकासी कर लिए जाने की शिकायत की थी. बीडीओ अमलेवा गांव पहुंचे तो सौ से अधिक लोगों ने गड़बड़ी की बात कही. स्थानीय लोगों ने बताया कि दस से अधिक लोग हैं जिनके नाम पर योजना की राशि निकाली गई है, लेकिन उन्हें पता ही नहीं है कि उनके नाम योजना स्वीकृत हुई है. यह मामला देवघर के मोहनपुर प्रखंड के कटवन पंचायत का है, जहां विकास के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सियासी संकट के बीच महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा, कोई कहीं नहीं जा रहा
दरअसल, इस पंचायत में पिछले वर्ष मनरेगा अंतर्गत पशु और बकरी शेड निर्माण के लिए एक व्यक्ति के नाम पर 53200 से अधिक की राशि की निकासी की गई. वहीं 10 से अधिक लाभुकों की सूची तैयार कर 05 लाख 82 रुपयों की राशि निकासी की गई. आरोप है कि इसमें मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की मिलीभगत है. इस बात की पुष्टि शिकायत गांव के ही टॉक टू dc कार्यक्रम में की गई थी. पंचायत में इन सभी पशु शेड या बकरी शेड का निर्माण अधूरा है पर कागजों में भुगतान दिखा दिया गया है.सूची में ऐसे-ऐसे लाभुक के नाम हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके नाम से योजना स्वीकृत हुई है.
पंचायत में सरकारी योजनाओं के नाम पर घोटाले की बात सामने आने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से टॉक टू dc कार्यक्रम मे शिकायत कर जांच की मांग थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने एक जांच टीम भी गठित कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.