देवघर: मधुपुर उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होते जा रही है. मधुपुर उपचुनाव में स्टार प्रचारकों के रूप में बीजेपी के चार विधायक अमर बाउरी, गढ़वा विधायक भानु प्रताप शाही, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, धनबाद विधायक राज सिन्हा सहित एक पूर्व विधायक बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनावः महागठबंधन का नया नारा- 'न बहेगी गंगा और न खिलेंगे फूल, चुनाव जीतेगा हफीजुल'
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विधायक अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड की जनता की सुख समृद्धि के साथ-साथ मधुपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की जीत की मन्नत मांगी, मधुपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत होगी.
मधुपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजर
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव न केवल यूपीए के लिए बल्कि प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के लिए भी यह प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई सीट है. बेरमो और दुमका उपचुनाव में निराशा हाथ लगने के बाद बीजेपी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव हर हाल में जीतना चाह रही है. हालांकि पार्टी के अंदर प्रत्याशी चयन के बाद सब कुछ ठीक-ठाक नहीं दिख रहा है. 2014 के चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव जीतने वाले राज पालिवाल का टिकट इस उपचुनाव में पार्टी ने काट दिया है. इस बार बीजेपी ने गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 17 अप्रैल को होने वाले मधुपुर विधानसभा उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई है.