देवघर: सावन के महीने में देशभर से श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच कर महादेव को जलार्पण करते हैं. अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी पैदल कांवर यात्रा कर देवघर पहुंचता है, तो वाकई यह एक नजीर पेश करती है. यहां बात आस्था के साथ ही उस अनुभव का भी है जो वह खुद हासिल करते हैं.
यह भक्त अधिकारी और कोई नहीं बल्कि देवघर की पूर्व एसपी ए विजयालक्ष्मी हैं. साल 2016 में जब विजयालक्ष्मी खुद देवघर की एसपी थीं, तब उन्होंने भी श्रवणी मेले के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज जब वो खुद पैदल कांवर लेकर देवघर पहुंची तो मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
उन्होंने बाकी अधिकारियों के लिए भी एक बेहतर सलाह दी है. ए विजयलक्ष्मी ने कहा कि, प्रशासनिक अधिकारियों को भी पैदल यात्रा कर अनुभव प्राप्त करना चाहिए.