देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप दो बदमाशों ने डीआरडीए के पूर्व कर्मचारी कामेश्वर सिंह पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया.
जानकारी के मुताबिक डीआरडीए के पूर्व कर्मचारी कामेश्वर सिंह मॉर्निक वॉक करने तिवारी चोक के रास्ते देवघर कॉलेज की ओर जा रहे थे. तभी दो बदमाशों ने आकर पहले नाम पूछा और फिर उनपर गोली चलाकर भाग निकले. गोली उनके कमर में लगी.
ये भी पढ़ें-बोकारो: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक अमर कुमार बाउरी ने महिलाओं को किया सम्मानित
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर सदर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव और नगर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.