देवघर: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति में लोग घरों में बंद हैं. खाने-पीने की चीजों को खरीदने के लिए लोगों को घरों से निकलना पड़ता है. इस स्थिति में अनाज की कमी नहीं हो और गरीबों की मदद की जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक पहल की है.
जिले के दो अनुमंडल देवघर और मधुपुर में फूड ग्रेन बैंक बनाया गया है, जो देवघर के इंडोर स्टेडियम और दूसरा मधुपुर में अग्रसेन भवन में होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील करते हुए अनाज देने की बात कही है, जिसकी पूरी देखरेख एसडीएम करेंगे.
बैंक में जो लोग भी चावल, आटा, दाल, तेल जो देना चाहते हैं वह इस फूड ग्रेन बैंक में जमा कर रसीद प्राप्त कर मानवता का परिचय दे सकते हैं. इस बैंक से भविष्य में आने वाले परिस्थितियों में गरीबों के बीच अनाज मुहैया करायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- लॉकडाउन में फंसे लोगों को युवा खिला रहे खाना, बिहार से 10 बंगाली मजदूर पैदल पहुंचे देवघर
जिला प्रशासन की इस पहल में लोगों ने आगे आना शुरू कर दिया है और फूड बैंक में अनाज पहुंचाने लगे हैं, ताकि जरूरतमंदों के बीच विकट परिस्थिति में अनाज बांटा जा सके.