देवघर: जिला के सारठ प्रखंड के पथरडा ओपी क्षेत्र के झुनाकी गांव में फागु दास के राशन दुकान (Fire in ration shop Deoghar) में अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. आग लगने के पीछे सॉट सर्किट वजह बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Fire Incident in Ranchi: आग से सब्जी दुकान जलकर खाक
क्या है पूरा मामला: भुगतभोगी दुकानदार फागु दास ने बताया कि शाम को कुछ समय के लिए वो दुकान बंद करके घर मजदूरी भुगतान करने गए थे. तभी किसी ने उन्हें दुकान से धुआं निकलने की बात कही और वो दौड़े दौड़े दुकान पहुंचे. लेकिन तब तक दुकान में आग फैल चुकी थी. हो हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने मशक्कत करके आग को बुझा दिया. लेकिन तब तक दुकान में सबकुछ पूरी तरह से जल चुका था. भुगतभोगी ने बताया कि आग से दुकान में रखा फ्रिज, जेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर समेत राशन और स्टेशनरी सामान, जरूरी कागजात और पांच हजार नगदी भी जलकर खाक हो गया. वहीं दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का आशंका जताई जा रही है.इधर घटना की खबर सुनकर मंझलाडीह पंचायत के मुखिया मुन्ना मंडल ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए दुकान संचालक को हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया है.