देवघरः जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें 2 महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामले की प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी.
दो पक्षों के बीच मारपीट
जानकारी के अनुसार, जमीन को लेकर हलधर राय, सुधीर राय और दूसरे पक्ष के पावन कुमार राय और भागीरथ राय आदि में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और लाठी और डंडे से एक-दूसरे पर वार करने लगे. घटना में एक पक्ष के हलधर राय, अंजू देवी और सुधीर राय घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से पवन राय, नरोज देवी, भागीरथ राय और प्रमोद राय घायल हो गए. घटना को लेकर मधुपुर थाना में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़: कोविड सेंटर से फरार कुख्यात अपराधी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल पवन राय ने शेखर राय, अमरजीत राय और नीरज चौधरी आनंद पर जबरन जमीन का आरोप लगाते हुए मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के प्रमोद राय ने माधुरी देवी आदि पर मारपीट कर घायल करने और जेवर छीनने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दी है. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. चिकित्सकों ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को देवघर रेफर कर दिया.