देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड के भोजपुर में फसल चरने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, इस दौरान 6 लोग घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल है. बताया जा रहा है कि गांव में दो पक्षों के बीच खेत में लगे फसल चरने को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी क्रम में बच्चों के बीच झगड़ा का बहाना बनाकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तलवार, बरछा, चाकू से लैश होकर अचानक हमला बोल दिया. जिससे इस वारदात में एक गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में दुकान में घुसा ट्रक, 5 की मौत, 2 घायल
बहरहाल, देवीपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर में अचानक हुए इस खूनी खेल से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस वारदात के बाद बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस पड़ताल में जुटी है.