देवघर: जिले में कुल पांच पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसमें चार सारवां प्रखंड के थे और सभी चारों की तीसरा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली ही थी कि मोहनपुर में एक और पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई थी. जिसे कोविड-19 अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
कोरोना पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. साथ ही पुष्प वर्षा और ताली बजाकर सम्मन के साथ घर वापस भेज दिया है. बहरहाल, कुल मिलाकर देवघर में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और सभी पांचों की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद घर भेज दिया गया. अब एक बार फिर देवनगरी कोरोना मुक्त हो गई है.