देवघर: 17 जुलाई से शुरू होने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा देवघर दर्शन के थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें श्रद्धालु, देवघर और संथाल से जुड़ी पौराणिक, भविष्य और वर्तमान को जान पाएंगे, साथ ही चीजों को कलाकृति के माध्यम से देख पाएंगे, जो काफी अलौकिक और मनमोहक होगा.
ये भी देखें-रांची पहुंचे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव को लेकर देंगे 'गुरुमंत्र
शिवलिंग से लेकर वीर सपूतों तक की होगी कलाकृति
झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालु कलाकृतियों के माध्यम से सरकार की चल रही विकास कार्य सहित संथाल परगणा के पौराणिक इतिहास को जान पाएंगे. इसके साथ-साथ रावण द्वारा स्थापित शिवलिंग, संथाल के वीर सपूतों की बलिदान की कहानी से लेकर त्रिकुट पर्वत और तपोवन पर्वत से जुड़ी रावण की मान्यताओं की कलाकृतियों भी तैयार की जा रही है.