देवघर: जिले में उत्पाद विभाग की ओर से मिनी नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक देवीपुर प्रखंड के हथुआरी में उत्पाद विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर हथुआरी गांव के समीप पहाड़ से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की गई है.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कांग्रेस कुमार ने बताया है कि बिनोद यादव और गुड्डू यादव की ओर से अवैध नकली विदेशी शराब बनाने का फैक्ट्री का संचालन किया जाता है. उनके विरुद्ध पूर्व में भी मामला दर्ज किया गया था. दिनेश यादव और जनार्दन यादव सहयोगी के तौर कार्य करते हैं. तैयार नकली शराब को रवि यादव और बरुण यादव मिलकर बिहार में खपाते हैं. इन सभी की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि मौका-ए- वारदात पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- उर्दू के प्राथमिक स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश का दिन न बदलने की मांग, विधायक बंधु तिर्की ने लिखा सीएम को पत्र
बहरहाल, हथुआरी में छापेमारी कर 2 ड्रम स्प्रिट, 150 बोतल विदेशी शराब, आधा लीटर केरामल, 2 बंडल स्टीकर, 400 खाली बोतल, 1 मिक्सिंग ड्रम, 1 बोरा ढक्कन, 2 मिक्सिंग बाल्टी, 1 मिक्सिंग जर्किन, 1 बंडल अधेसिव स्टीकर बरामद किया गया है. इसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये आंका गया है.