देवघरः देवघर के जैप 5 में बिजली का काम करने के लिए पोल पर चढ़े मिस्त्री की करंट से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसी के साथ मिस्त्री के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.
देवघर के जैप 5 कैम्प में एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री शंकर यादव को सुबह बिजली विभाग के पदाधिकारी की ओर से घर पर काम कराने के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि मिस्त्री शट डाउन ले कर बिजली के पोल पर चढ़ गया. वह अभी काम कर ही रहा था कि पोल पर करंट दौड़ गया. इससे झुलसने पर किसी तरह उसे वहां से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर
अफसरों पर कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही स्थानीय लोग दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्राइवेट बिजली मिस्त्री शंकर यादव अपने घर का अकेला कमाने वाला था, अब परिवार में इसकी पत्नी और दो बच्चे रह गए हैं. ऐसे में शंकर की पत्नी पर जीविकोपार्जन की जिम्मेदारी आ गई है.