ETV Bharat / state

Road Accident In Deoghar: ट्रैक्टर के धक्के से बुजुर्ग की मौत, लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

देवघर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला देवीपुर प्रखंड का है. जहां ट्रैक्टर के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. हादसे के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-September-2023/70_09092023184733_0909f_1694265453_496.jpg
Elderly Dies After Being Hit By Tractor
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 10:51 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के खूंटाबांध निवासी याकूब मियां (70) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार याकूब मियां अपने घर से वृद्धा पेंशन की राशि ग्राहक सेवा केंद्र से निकालने के लिए निकला था. इसी दौरान तेज रफ्तार टाइल्स लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Traffic Rules: यातायात के नियम का पालन नहीं करने पर देने होंगे 25 हजार तक के जुर्माने, यहां देखें पूरी डिटेल्स

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामः जानकारी के अनुसार हादसा देवीपुर-भिरखीबाद मुख्य सड़क के रहबाद जोरिया के पास हुआ है. जहां पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने वृद्ध को टक्कर मार दी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे. लोग ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तारः जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया और ट्रैक्टर मालिक को थाना बुलाया. ट्रैक्टर मालिक ने उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा लिया.

ट्रैक्टर मालिक ने परिजनों को मुआवजे का दिया आश्वासनः इस संबंध में देवीपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक वृद्ध की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही ट्रैक्टर मालिक से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं याकूब की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के खूंटाबांध निवासी याकूब मियां (70) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार याकूब मियां अपने घर से वृद्धा पेंशन की राशि ग्राहक सेवा केंद्र से निकालने के लिए निकला था. इसी दौरान तेज रफ्तार टाइल्स लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Traffic Rules: यातायात के नियम का पालन नहीं करने पर देने होंगे 25 हजार तक के जुर्माने, यहां देखें पूरी डिटेल्स

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामः जानकारी के अनुसार हादसा देवीपुर-भिरखीबाद मुख्य सड़क के रहबाद जोरिया के पास हुआ है. जहां पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने वृद्ध को टक्कर मार दी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे. लोग ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तारः जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया और ट्रैक्टर मालिक को थाना बुलाया. ट्रैक्टर मालिक ने उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा लिया.

ट्रैक्टर मालिक ने परिजनों को मुआवजे का दिया आश्वासनः इस संबंध में देवीपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक वृद्ध की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही ट्रैक्टर मालिक से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं याकूब की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.