देवघर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हवाई अड्डा विस्तारीकरण के शिलान्यास के दौरान किए गए उत्पात में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
मामला हवाई अड्डा का है, जहां स्थानीय लोगों की ओर से हवाई अड्डे के अंदर उत्पात मचाया गया था, जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस पदाधिकारियों की ओर से सभी उपद्रवियों को बाहर निकाला गया था. इस उत्पात में सरकारी वाहनों पर पथराव भी किया गया था, जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान और सरकारी कार्य में बाधा पहुंची थी. मामला में कुंडा थाना में वर्तमान परिवहन पदाधिकारी कि ओर से लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें आज कुंडा थाना पुलिस की ओर से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: कोविड टीका विकास के लिए एसोचैम का 200 प्रतिशत कर कटौती का सुझाव
जारी है छापेमारी
हवाई अड्डा विस्तारीकरण के शिलान्यास के दिन किए गए उपद्रव में गिरफ्तार कुल 8 लोग सभी कुंडा थाना इलाके का ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार 8 लोग सहित अन्य लोगों पर बीते कुछ सालों से मामला लंबित था. हालांकि, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.