ETV Bharat / state

तीन दिन पहले चोरी हुई टोटो को पुलिस ने किया बरामद, बदमाशों को उनके ठिकाने पर जाकर दबोचा - jharkhand latest news

20 अगस्त को चोरी हुए ई-रिक्शा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही बदमाशों के बताए जगह से टोटो भी बरामद कर ली है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

e-rickshaws-that-were-stolen-three-days-ago-recovered-by-police-at-their-locations
e-rickshaws-that-were-stolen-three-days-ago-recovered-by-police-at-their-locations
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 12:37 PM IST

देवघर: 20 अगस्त को रिखिया से चुराए गए ई-रिक्शा को पुलिस ने अपनी छापेमारी में मधुपुर से बरामद कर लिया है. इस मामले में उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अजय यादव 19 वर्ष, योगेन्द्र राउत 19 वर्ष और एक अन्य बदमाश भी इसमें शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Crime News Gumla: ट्रक चोरी के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, चार आरोपियों को दबोचा

बताया जा रहा है कि रिखिया थाना की पुलिस इस मामले को लेकर पथरौली पहुंची. वहां की पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने एक जगह छापेमारी की. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसके निशानदेही पर पूरी पुलिस की टीम फागो गांव पहुंची. वहां पहुंचने से पहले उन्होंने पुल के पास एक घर से टोटो बरामद कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पाए गए टोटो से तीनों बैटरी गायब हैं.

आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व ही 20 अगस्त को विशाल कुमार मंडल टोटो चालक ने रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि हथियार के बल पर ई-रिक्शा लूट ली गई है. शिकायत में चालक ने पुलिस को बताया था कि तीन बदमाशों ने सवारी बनकर महेशमारा जाने के लिए टोटो को रिजर्व किया था. फिर बंधा रोड चावल मिल के पास पहुंचते ही उसमें से एक आरोपी ने हथियार सटा दिया और मारपीट करने लगे. फिर तीनों ने मिलकर पूरे दिन भर का पैसा तीन सौ रुपए मुझसे छीन लिए. साथ में टोटो भी छीन लिया.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई और मिली सूचना पर आरोपी को पथरौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बरामद टोटो को मधुपुर थाना में रख दिया है. फिर तीनों आरोपियों को रिखिया साथ में लेकर आई है. इस मामले में रिखिया थाना प्रभारी शुभम गोप ने फोन पर जानकारी दी कि 20 अगस्त को लूटे गए टोटो के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम अजय यादव 19 वर्ष, योगेन्द्र राउत 19 वर्ष और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. अभी भी उनसे पूछताछ की जा रही है.

देवघर: 20 अगस्त को रिखिया से चुराए गए ई-रिक्शा को पुलिस ने अपनी छापेमारी में मधुपुर से बरामद कर लिया है. इस मामले में उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अजय यादव 19 वर्ष, योगेन्द्र राउत 19 वर्ष और एक अन्य बदमाश भी इसमें शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Crime News Gumla: ट्रक चोरी के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, चार आरोपियों को दबोचा

बताया जा रहा है कि रिखिया थाना की पुलिस इस मामले को लेकर पथरौली पहुंची. वहां की पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने एक जगह छापेमारी की. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसके निशानदेही पर पूरी पुलिस की टीम फागो गांव पहुंची. वहां पहुंचने से पहले उन्होंने पुल के पास एक घर से टोटो बरामद कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पाए गए टोटो से तीनों बैटरी गायब हैं.

आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व ही 20 अगस्त को विशाल कुमार मंडल टोटो चालक ने रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि हथियार के बल पर ई-रिक्शा लूट ली गई है. शिकायत में चालक ने पुलिस को बताया था कि तीन बदमाशों ने सवारी बनकर महेशमारा जाने के लिए टोटो को रिजर्व किया था. फिर बंधा रोड चावल मिल के पास पहुंचते ही उसमें से एक आरोपी ने हथियार सटा दिया और मारपीट करने लगे. फिर तीनों ने मिलकर पूरे दिन भर का पैसा तीन सौ रुपए मुझसे छीन लिए. साथ में टोटो भी छीन लिया.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई और मिली सूचना पर आरोपी को पथरौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बरामद टोटो को मधुपुर थाना में रख दिया है. फिर तीनों आरोपियों को रिखिया साथ में लेकर आई है. इस मामले में रिखिया थाना प्रभारी शुभम गोप ने फोन पर जानकारी दी कि 20 अगस्त को लूटे गए टोटो के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम अजय यादव 19 वर्ष, योगेन्द्र राउत 19 वर्ष और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. अभी भी उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.