देवघरः कोरोना काल के दो साल बाद इस वर्ष दुर्गोत्सव (Durga Puja 2022) को लेकर लोगों में दोगुना उत्साह नजर आ रहा है. देवघर में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण अंतिम दौर में है. लेकिन इसमें सबसे खास है न्यूज पेपर का पंडाल, निजी मॉल में अखबार से पूजा पंडाल का निर्माण (Durga Puja pandal made by newspaper) कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े के सानिध्य में किया जा रहा है. इस इको फ्रेंडली पूजा पंडाल की जमकर तारीफ हो रही है.
इसे भी पढ़ें- Durga Puja 2022: खूंटी में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडालों पर दिखेगी बांस की अनूठी कलाकारी
देवघर में अखबार से दुर्गा पूजा का पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. शहर के निजी मॉल में करीब 1000 अखबार के पन्नों से दुर्गा मां का मंडप (newspaper Puja pandal in Deoghar) बनाया गया है, जो देवघरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मॉल परिसर में इस बार अनोखा दुर्गा पूजा मंडप तैयार किया गया है. दुर्गा पूजा मंडप से लेकर सजावट व वाद्य सामग्री तक अखबार के पन्नों से तैयार की गयी है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित देवघर के प्रसिद्ध कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े और उनके शिष्यों की टीम ने इसे तैयार किया है. इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है. इस अनोखे पूजा पंडाल को देखने के लिए अभी से मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
अखबार से पूजा मंडप तैयार करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े ने बताया कि वो हर साल नयी थीम पर पूजा पंडाल (theme based puja pandal) बनाते हैं. इस वर्ष न्यूज पेपर से इको फ्रेंडली पंडाल बनाया गया है. इसके माध्यम से आम जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की गयी है. मार्कंडेय जजवाड़े ने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि अखबार से लोग न्यूज को जानते हैं और उसके बाद उसे रद्दी में डाल देते हैं. लेकिन इसी अखबार की प्रतियों से नये सिरे से पंडाल बनाये गये हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस पूजा मंडप को बनाने में करीब 1200 अखबार का इस्तेमाल किया गया है.