देवघर: जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ेई थाना के भिरखीबाद देवघर मुख्य मार्ग के सरपता मोड़ के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चालक मोहम्मद सोहेल अहमद की मौत हो गई. युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहेल देवघर से रांची अपने घर दिशा नगर सेक्टर-3 रांची जा रहा था. इस दौरान एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई, जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बुढै़ई थाना को दी.
ये भी पढ़ें: रांची और धनबाद नगर निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का पुराना टेंडर रद्द, जल्द निकलेगा नया
सूचना मिलते ही बूढ़ेई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन की. चालक के पास से बरामद मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी और स्पष्ट हो पाएगी. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर देवघर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कार चालक अपने वाहन से देवघर से रांची जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर सरपता के निकट कार पेड़ से टकरा गई, जिससे घटना में उसकी मौत हो गई है.