देवघरः मधुपुर उपचुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर राजनीतिक बाण चलाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया.
इसे भी पढ़ें- जय श्रीराम नारे से खराब हो जाता है उनका दिमाग, महागठबंधन कर रहा तुष्टिकरण की राजनीतिः रघुवर दास
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की कार्यप्रणाली ऐनकेन-प्रकारेण सरकार बनाना चाहती है, जिन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने भाजपा से प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या उनके दल में कार्यकर्ता नहीं थे, जो उन्हें दूसरे दल से बॉरो करना पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष भी बाहरी लोगों को बनाया गया जो जनता देख रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कार्यप्रणाली से पर्दा उठ गया है और जनता मन बना चुकी है. भाजपा के झांसे में नहीं आएगी और सिर्फ मधुपुर की चुनाव ही नहीं बल्कि किसी भी चुनाव में कोई भी रणनीति काम नहीं आएगी. मधुपुर उपचुनाव महागठबंधन की सरकार की झोली में जाएगी और एक रिकॉर्ड मत से झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत तय है.