देवघर: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड़ में आ गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज देवघर के सारवां प्रखंड के गम्हरिया गांव का रहने वाला युवक है. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव की खबर आने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है. मरीज को देवघर में बनाए गए कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके तीन परिजनों को स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है.
मरीज मिलने के बाद पूरे गांव को फिलहाल सील कर दिया गया है. गांव में चार सीलिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. सभी प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इस गांव में किसी के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. गांव के अंदर रह रहे लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को गांव के ही वॉलेंटियर्स को पूरे किए जाने के आदेश दिए गए हैं. देवघर एसडीएम विशाल सागर, एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गांव के बांकी लोगों की जांच कर रही है. जिला प्रशासन पूरे गांव को सेनेटाइज करने में जुट गया है. मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर उसकी जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं:- देवघर के गम्हरिया गांव में मिला कोरोना का पहला पाजिटिव केस, ग्राउंड जीरो से देखिए संवाददाता संतोष की रिपोर्ट
संथाल परगना के देवघर में मिली पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे बताया जा रहा है कि वह पंजाब में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था. 30 मार्च को देवघर पहुंचने पर चेक पोस्ट से उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस बीच उसका सैंपल जांच के लिए बाहर भेजा गया था. 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन के बाद उसे घर जाने की अनुमति दे दी गई थी. 20 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही सबके होश उड़ गए. 13 अप्रैल को क्वॉरेंटाइन से घर लौटने के बाद मरीज कहां-कहां गया किन लोगों के संपर्क में आया अब इन बात की गहराई से जांच शुरू हो गई है.