ETV Bharat / state

देवघर के धनंजय खवाड़े कंघी से निकालते हैं धुन, इनके छठ गीत सुनकर हो जाएंगे आप भी मुरीद - Dhananjay Khawade of Deoghar

झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. एक ओर झारखंड का दिवस नायक इंडियन आयडल में अपनी आवाज से लोगों को अपना दिवाना बना रहा है तो देवघर में एक ऐसी प्रतिभा है जो कंघी से धुन निकालकर लोगों को अपना मुरीद बना रहे हैं.

धनंजय खवाड़े
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 6:11 PM IST


देवघर: झारखंड-बिहार के शहर से लेकर गांव तक में छठ बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ जिसे आस्था को लोकपर्व कहा जाता है, गुरूवार से इसकी शुरूआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है छठ गीतों की धूम. इस छठ के अवसर पर ईटीवी भारत आपको देवघर के एक ऐसे कलाकार धनंजय खवाड़े उर्फ टुन्नू से मिलाने जा रहे हैं, जो बिल्कुल ही अनोखे हैं.

सुनें उनकी धुन

ये भी पढ़ें: झारखंड के लाल ने किया कमाल, इंडियन आइडल सीजन 11 में बिखेरा जलवा


कंघी से निकालते हैं धुन
छठ गीत जो आत्मा को तृप्त करते हुए अपनी लोक संस्कृति, परंपरा की याद दिलाते हैं. यूं तो इन छठ गीतों को आपने पवन सिंह, शारदा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल जैसे कई कलाकारों की आवाज में सुना होगा. लेकिन देवघर के धनंजय खवाड़े वो कलाकार हैं जो अपनी आवाज से नहीं बल्कि अपनी धुन से लोगों को अपना दिवाना बनाते हैं. धनंजय खवाड़े वो कलाकार हैं जो मात्र कंघी और छोटे से कागज के दुकड़े से ऐसी धुन निकालते हैं कि जिसके आगे आपको और किसी वाद्य यंत्र की शायद ही जरूरत हो. उनकी यह प्रतिभा उनके लगातार प्रयास और अभ्यास का परिणाम है. आज अपने इसी प्रतिभा के कारण वे शहर के एक जाने-पहचाने नाम बन चुके हैं, जो उनकी धुन सुन लेता है. वही उनका मुरीद बन जाता है.


देवघर: झारखंड-बिहार के शहर से लेकर गांव तक में छठ बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ जिसे आस्था को लोकपर्व कहा जाता है, गुरूवार से इसकी शुरूआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है छठ गीतों की धूम. इस छठ के अवसर पर ईटीवी भारत आपको देवघर के एक ऐसे कलाकार धनंजय खवाड़े उर्फ टुन्नू से मिलाने जा रहे हैं, जो बिल्कुल ही अनोखे हैं.

सुनें उनकी धुन

ये भी पढ़ें: झारखंड के लाल ने किया कमाल, इंडियन आइडल सीजन 11 में बिखेरा जलवा


कंघी से निकालते हैं धुन
छठ गीत जो आत्मा को तृप्त करते हुए अपनी लोक संस्कृति, परंपरा की याद दिलाते हैं. यूं तो इन छठ गीतों को आपने पवन सिंह, शारदा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल जैसे कई कलाकारों की आवाज में सुना होगा. लेकिन देवघर के धनंजय खवाड़े वो कलाकार हैं जो अपनी आवाज से नहीं बल्कि अपनी धुन से लोगों को अपना दिवाना बनाते हैं. धनंजय खवाड़े वो कलाकार हैं जो मात्र कंघी और छोटे से कागज के दुकड़े से ऐसी धुन निकालते हैं कि जिसके आगे आपको और किसी वाद्य यंत्र की शायद ही जरूरत हो. उनकी यह प्रतिभा उनके लगातार प्रयास और अभ्यास का परिणाम है. आज अपने इसी प्रतिभा के कारण वे शहर के एक जाने-पहचाने नाम बन चुके हैं, जो उनकी धुन सुन लेता है. वही उनका मुरीद बन जाता है.

Intro:देवघर छठ गीत तो बहुत सुनी होगी,अब सुने अनोखी वाद्ययंत्र से छठ धुन ईटीवी भारत पर।


Body:एंकर देवघर शुद्धता यानी भगवान भास्कर का ओर शुद्धता का पर्व छठ की आराधना में छठ व्रती जुट गई हैं कल यानी गुरुवार से कदुआ भात से छठ की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में शहर से लेकर गांव तक शुद्धता का महापर्व छठ का भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में छठ गीतों का खासा महत्व होता है जो भक्तिमय माहौल बनाये रखती है। आप बाजारों या गांवो में श्रद्धा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल से लेकर छेला बिहारी तक कि भोजपुरी ओर हिंदी छठ गीत सुनते है। ऐसे में आज आपको ईटीवी भारत पर देवघर के एक ऐसे कलाकार से मिलने जा रहे है जो अनोखे है। और महज एक कंघी ओर कागज के टुकड़े से छठ धुन सुनाकर मंत्रमुग्ध करते है आइए सीधे लेकर चलते है उनके पास यानी धनंजय खवाड़े उर्फ टुन्नू जी के पास।


Conclusion:बहरहाल,अनोखे छठ धुन देखे ईटीवी भारत पर जो सुनाने जा रहे है धनंजय खवाड़े ओर खास बात चीत देवघर से हमारे संवाददाता संतोष से।
Last Updated : Oct 31, 2019, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.