ETV Bharat / state

देवघर कोर्ट परिसर में अमित सिंह हत्याकांड में DGP गंभीर, मौका-ए-वारदात का किया निरीक्षण - अपराधी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या

देवघर में 18 जून को कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अपराधी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की. देवघर पुलिस का कहना है कि जल्द अमित सिंह के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

DGP serious in Amit Singh murder case
DGP serious in Amit Singh murder case
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:42 PM IST

देवघर: 18 जून को देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान एक अपराधी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे. कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हत्या के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी. जिसके बाद DGP ने देवघर कोर्ट का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें: देवघर कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी अमित सिंह की हत्या, निर्भय सिंह हत्याकांड में काट रहा था उम्र कैद की सजा

देवघर कोर्ट में अमित सिंह हत्याकांड के बाद झारखंड हाइ कोर्ट ने लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे और कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. डीजीपी ने वकालतखाना इलाके में बने वकीलों के उस चेंबर का मुआयना किया जहां 18 जून को दिनदहाड़े पेशी पर आए बिहटा के कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट स्वतः संज्ञान लिया और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि राज्य में यह क्या हो रहा है? कहीं मासूम की हथोड़े से हत्या की जा रही है तो कहीं, सरेआम गोली मार दी जा रही है.

इतना ही नहीं इस हत्याकांड के बाद सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने भी सरकार को घेरा था. इसी कड़ी में राज्य पुलिस के मुखिया देवघर पहुंचे और खुद मौके का मुआयना कर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया. इसके बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने देवघर जिला सत्र न्यायाधीश के चेंबर में जाकर उनसे मुलाकात की. देवघर पुलिस जल्द ही अमित सिंह हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. इस मामले में पुलिसी की दो टीम लगातार पटना ने कैंप कर रही है.

देवघर पुलिस ने अमित सिंह हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर असली गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

देवघर: 18 जून को देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान एक अपराधी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे. कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हत्या के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी. जिसके बाद DGP ने देवघर कोर्ट का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें: देवघर कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी अमित सिंह की हत्या, निर्भय सिंह हत्याकांड में काट रहा था उम्र कैद की सजा

देवघर कोर्ट में अमित सिंह हत्याकांड के बाद झारखंड हाइ कोर्ट ने लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे और कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. डीजीपी ने वकालतखाना इलाके में बने वकीलों के उस चेंबर का मुआयना किया जहां 18 जून को दिनदहाड़े पेशी पर आए बिहटा के कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट स्वतः संज्ञान लिया और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि राज्य में यह क्या हो रहा है? कहीं मासूम की हथोड़े से हत्या की जा रही है तो कहीं, सरेआम गोली मार दी जा रही है.

इतना ही नहीं इस हत्याकांड के बाद सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने भी सरकार को घेरा था. इसी कड़ी में राज्य पुलिस के मुखिया देवघर पहुंचे और खुद मौके का मुआयना कर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया. इसके बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने देवघर जिला सत्र न्यायाधीश के चेंबर में जाकर उनसे मुलाकात की. देवघर पुलिस जल्द ही अमित सिंह हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. इस मामले में पुलिसी की दो टीम लगातार पटना ने कैंप कर रही है.

देवघर पुलिस ने अमित सिंह हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर असली गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.