देवघर: एक सितंबर से शुरू होने वाले भादो मेला को लेकर देवघर उपायुक्त ने पूरे रूटलाइन का निरीक्षण किया. इसके साथ उन्होंने सुविधाओं को लेकर किये जाने वाले विभिन्न इंतजामों का निरीक्षण करते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक और उचित निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: Sawan 2023: अंतिम पड़ाव पर देवघर श्रावणी मेला, सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता
एक सितंबर से शुरू होने वाले भादो मेला को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने मेला क्षेत्र के बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क के अलावा रुटलाइन क्षेत्र अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए रुटलाइन और होल्डिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने श्रावणी मेला की तर्ज पर भादो मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किए जाने विभिन्न इंतजामों का निरीक्षण करते किया. कुछ कमियों को इंगित करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश भी दिए.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री सागर ने रूटलाइन सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए उससे संबंधित अधिकारियों और कार्यपालक अभियंता को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ रुटलाइन, बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, बिजली के तारों को पूर्ण रूप सुव्यवस्थित रखने, साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचरा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें. फिर उपायुक्त ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था का जायजा भी लिया.