ETV Bharat / state

देवघरः कोरोना महामारी में डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान, एसडीपीओ ने बढ़ाया उत्साह - देवघर में पुलिसकर्मी का सम्मान

देवघर जिले में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव ने सम्मानित करते हुए सेल्यूट किया.

पुलिसकर्मियों का सम्मान,
पुलिसकर्मियों का सम्मान,
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:29 PM IST

देवघरः देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में बिना डर व भय के कार्य कर रहे हैं. देवघर में भी पुलिसकर्मी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं. जिले में दिन रात जहां लोगों के आने जाने पर पैनी निगाहों के साथ लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने वाले पुलिसकर्मियों को सदर एसडीपीओ ने सम्मानित किया.

पुलिसकर्मियों का सम्मान.

एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव ने जसीडीह थाने में कार्यरत दर्जनों एसआई, एएसआई सहित इंस्पेक्टर को पुष्पगुच्छ के साथ मास्क और कलम उपहार के रूप में देकर सम्मानित करते हुए सेल्यूट किया है.

सदर एसडीपीओ श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी के बीच लोगों का घरों से निकलना मुनासिब नहीं है. ऐसे में दिन रात कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को मनोबल बढ़ाने के लिए मेरा सेल्यूट तो बनता है.

बहरहाल, सदर एसडीपीओ द्वारा जसीडीह थाने के पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने से सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है. साथ ही इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी पुलिसकर्मियों में इस महामारी के बीच खुशी का माहौल देखा गया.

वहीं सम्मानित पुलिसकर्मी बताते है कि अपने से ऊपर अधिकारी अगर सलाम करता है तो अपने आप में हर मुसीबत से निपटने के लिए एक अलग से ऊर्जा मिलती है.

देवघरः देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में बिना डर व भय के कार्य कर रहे हैं. देवघर में भी पुलिसकर्मी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं. जिले में दिन रात जहां लोगों के आने जाने पर पैनी निगाहों के साथ लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने वाले पुलिसकर्मियों को सदर एसडीपीओ ने सम्मानित किया.

पुलिसकर्मियों का सम्मान.

एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव ने जसीडीह थाने में कार्यरत दर्जनों एसआई, एएसआई सहित इंस्पेक्टर को पुष्पगुच्छ के साथ मास्क और कलम उपहार के रूप में देकर सम्मानित करते हुए सेल्यूट किया है.

सदर एसडीपीओ श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी के बीच लोगों का घरों से निकलना मुनासिब नहीं है. ऐसे में दिन रात कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को मनोबल बढ़ाने के लिए मेरा सेल्यूट तो बनता है.

बहरहाल, सदर एसडीपीओ द्वारा जसीडीह थाने के पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने से सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है. साथ ही इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी पुलिसकर्मियों में इस महामारी के बीच खुशी का माहौल देखा गया.

वहीं सम्मानित पुलिसकर्मी बताते है कि अपने से ऊपर अधिकारी अगर सलाम करता है तो अपने आप में हर मुसीबत से निपटने के लिए एक अलग से ऊर्जा मिलती है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.