देवघर: विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो दिव्यांग हैं और जलार्पण करने में असमर्थ हैं. ऐसे श्रद्धालुओं को देवघर पुलिस की टीम जलार्पण कराने में पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है. एक तरफ देवघर पुलिस पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा है, वहीं दूसरी तरफ कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने का दायित्व भी देवघर पुलिस बखूबी निभा रही है.
Deoghar Shravani Mela: बाबा बैद्यनाथ मंदिर की दान पेटी में अमेरिकी डॉलर, दान में मिले इतने रुपये
कांवरियों की सेवा में जुटी है देवघर पुलिसः देवघर पुलिस न गर्मी की फिक्र कर रही है और न ही बारिश की. बस कांवरियों की सेवा ही इनका मुख्य लक्ष्य है. वहीं श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार जवानों को मार्गदर्शन दे रहे हैं. जिसका अनुपालन देवघर पुलिस के जवान बखूबी कर रहे हैं. वहीं देवघर पुलिस की सेवा से प्रसन्न होकर कांवरिया इनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. देवघर पुलिस की इस सेवा भाव को देखकर श्रद्धालु पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं.
सेवा ही लक्ष्य को चरितार्थ कर रही है देवघर पुलिसः श्रावणी मेला शुरू होने के साथ बाबा मंदिर में दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए बाहर में ही जलार्पण की व्यवस्था की गई है. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग श्रद्धालुओं को गोद में उठाकर जलार्पण कराया जा रहा है. एक अरघा सिस्टम निकास द्वार के समीप ही लगाया गया है. जिसमें सुल्तानगंज से जल लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी गेट से प्रवेश दिलाया जाता है तत्पश्चात उन्हें जलार्पण कराया जाता है. वहीं मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी लगातार दिव्यांगों को जलार्पण कराने में मदद कर रहे हैं. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और लोग देवघर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.