ETV Bharat / state

देवघरः भरोसा जीतकर बच्चे का किया अपहरण, बिहार से अपराधी गिरफ्तार - Deoghar news

देवघर पुलिस ने बच्चे का अपरहण (Kidnapping of child in Deoghar) करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बच्चे के पिता की दुकान में काम करता था. दुकान में काम करने के दौरान परिवारवालों का भरोसा जीता. इसके बाद घटना को अंजाम दिया.

Deoghar police arrested the kidnapper
भरोसा जीतकर बच्चे का किया अपहरण
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 7:44 AM IST

जानकारी देते एसपी

देवघरः सारवां थाना क्षेत्र में एक जनवरी को एक बच्चे का अपहरण (Kidnapping of child in Deoghar) की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद सारवां थाने की पुलिस जांच शुरू की और अपराधी को 24 घंटे के भीतर बिहार के जमुई जिले के कानन गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी का नाम विक्की साह है. पुलिस ने बताया कि बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः अपहरण कर हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, हथियार बरामद

एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि एक जनवरी को सारवां थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल मैदान में बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान 7 वर्षीय बच्चे को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अपराधी ने बच्चे के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत मिलते ही सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बेहतर कार्य करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ साथ अपहृत बच्चे को सही सलामत बरामद किया.

एसपी ने उत्कृष्ट करने वाले सारवां थाना प्रभारी और उनकी टीम को तीन तीन हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अपहृत हुए बच्चे के पिता सारवां में एक दुकान चलाते हैं. गिरफ्तार अपराधी एक माह पहले उसके दुकान में नौकरी मांगने आया था. दुकानदार ने उसे अपनी दुकान में नौकरी दे दी. दुकान में काम करने के दौरान अपराधी उसके परिवार से काफी घुल मिल गया और एक जनवरी को मौका मिलते ही उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके बाद दुकानदार से फिरौती मांगने लगा.

एसपी ने कहा कि दुकानदार ने नौकरी देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन नहीं किया था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को फॉर्म, घर और संस्था में किसी को नौकरी पर रखते हैं तो अनिवार्य रूप से संबंधित व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं. उन्होंने कहा कि बच्चे का अपहरण करने वाला अपराधी एक माह पहले बिहार में हत्या कर फरार था और यहां छुपा था.

जानकारी देते एसपी

देवघरः सारवां थाना क्षेत्र में एक जनवरी को एक बच्चे का अपहरण (Kidnapping of child in Deoghar) की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद सारवां थाने की पुलिस जांच शुरू की और अपराधी को 24 घंटे के भीतर बिहार के जमुई जिले के कानन गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी का नाम विक्की साह है. पुलिस ने बताया कि बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः अपहरण कर हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, हथियार बरामद

एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि एक जनवरी को सारवां थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल मैदान में बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान 7 वर्षीय बच्चे को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अपराधी ने बच्चे के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत मिलते ही सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बेहतर कार्य करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ साथ अपहृत बच्चे को सही सलामत बरामद किया.

एसपी ने उत्कृष्ट करने वाले सारवां थाना प्रभारी और उनकी टीम को तीन तीन हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अपहृत हुए बच्चे के पिता सारवां में एक दुकान चलाते हैं. गिरफ्तार अपराधी एक माह पहले उसके दुकान में नौकरी मांगने आया था. दुकानदार ने उसे अपनी दुकान में नौकरी दे दी. दुकान में काम करने के दौरान अपराधी उसके परिवार से काफी घुल मिल गया और एक जनवरी को मौका मिलते ही उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके बाद दुकानदार से फिरौती मांगने लगा.

एसपी ने कहा कि दुकानदार ने नौकरी देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन नहीं किया था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को फॉर्म, घर और संस्था में किसी को नौकरी पर रखते हैं तो अनिवार्य रूप से संबंधित व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं. उन्होंने कहा कि बच्चे का अपहरण करने वाला अपराधी एक माह पहले बिहार में हत्या कर फरार था और यहां छुपा था.

Last Updated : Jan 3, 2023, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.