देवघर: श्रावणी मेले में दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे बाबा परिहस्त गैंग के दस गुर्गों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी श्रावणी मेले में बाहर से आकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से हथियार दिखाकर रंगदारी वसूल रहे थे. देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट को सूचना मिली थी कि श्रावणी मेले के दौरान शिवगंगा मानसगी सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानदारों से पिस्टल दिखाकर कुछ अपराधी रंगदारी वसूलते हैं.
ये भी पढ़ें:Sawan 2023: सावन को लेकर रांची पुलिस की पूरी तैयारी, सादे लिबास में चोर-उच्चकों से निपटेगी खाकी
रंगदारी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर शिवगंगा इलाके में रंगदारी वसूलने वाले अपराधियों का पुलिस इंतजार करने लगी. इसके बाद जैसे ही अपराधी वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार सभी अपराधी बाबा परिहस्त गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. बाबा परिहस्त के इशारे पर दुकानदारों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे. गिरफ्तार सभी अपराधी देवघर जिले अंतर्गत कई कांडों में वांछित हैं. इनका कई कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है. वहीं देवघर पुलिस पूर्व के मामले में दो अपराधियों की तलाश कर रही थी. जो आज पुलिस के हत्थे चढ़ गई.
इनकी हुई गिरफ्तारी: गिरफ्तार अपराधीयों मे सोनू केसरी, जय गिरी, आदित्य कुमार, विमल बहादुर थापा, अमित केसरी, शिवम केसरी, राहुल परिहस्त, चंदू रावत, राहुल केसरी और सूरज पोद्दार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, तीन खाली मैग्जीन, विभिन्न विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं.
देवघर एसपी ने क्या कहा: इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि रंगदारी मांगने की सूचना मिली थी. बताया कि कुछ अपराधियों द्वारा बाहर से आए दुकानदारों को हथियार दिखाकर रंगदारी वसूलने का काम किया जा रहा है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व भी दो अपराधियों को श्रावणी मेले में रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.