देवघरः दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले तीन बदमाश देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इन तीनों बदमाशों को डढ़वा नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि जसीडीह थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि डढ़वा नदी पुल के पास कुछ लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी, हो सकता है कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हो.
इस सूचना के आलोक में जसीडीह थाना प्रभारी ने टीम के साथ जाकर तीन बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों के पास एक लोडेट पिस्टल, एक मैगजीन, 2 कारतूस और 2 बाइक बरामद की गई है.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये बदमाश जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं. हथियार के दम पर डरा धमकाकर जमीन हड़प लेते हैं. बहरहाल, तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है.