देवघरः जिले की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 3 मोबाइल, 29 सिम और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी का नाम संतोष कुमार मंडल है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि देवघर की बुढई थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. वो इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर बनकर लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने उसे बुढई थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है. दरअसल संतोष इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. व्हाट्सएप के जरिए लोगों को बिजली बिल बकाया होने का मैसेज करता था. बिल जमा नहीं करने कनेक्शन काटने की धमकी देता था.
जब लोग उसके झांसे में आ जाते थे तो वो उनसे पैन कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल मांगता था. जानकारी मिलने के बाद ये लोग ओटीपी के जरिए बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस को इस बाबत कई शिकायत मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साइबर अपराधी संतोष कुमार को धर-दबोचा. फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. जिससे कि उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगा सके.