देवघर: हावड़ा-पटना मुख्य रेल मार्ग का जसीडीह स्टेशन सबसे व्यस्ततम स्टेशन है. यहां लाखों यात्री रोजाना यात्रा करते है. इस जसीडीह स्टेशन से देवघर सहित पूरे संथाल परगना के लोग सफर करते हैं. इसी को ध्यान में रखकर आरपीएफ की ओर से लोगों में जागरूकता लाने के लिए पहल की गई है.
जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ की टीम एक अनोखी जागरूकता की पहल कर रही है. जसीडीह स्टेशन पर पहुंचने वाले सुदूर ग्रामीण इलाकों के यात्री आते है, जो जागरूकता के अभाव में अपराधियों का शिकार हो जाते हैं. आए दिन नशा-खुरानी और छिनतई के शिकार यात्री जागरूकता के अभाव में शिकार हो जाते हैं.
ये भी देखें- छह महीने से गायब युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, दो गिरफ्तार, 3 फरार
क्षेत्रीय भाषा में हेल्पलाइन नंबर
बहरहाल, इन दिनों जसीडीह आरपीएफ ग्रामीण इलाकों से आए यात्रिओं को अब उनकी क्षेत्रीय भाषा में जागरूक कर रही है. जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस मिश्रा की माने तो पढ़े-लिखे लोग काफी जागरूक होते हैं, फिर भी शिकार होते हैं. वैसे में ग्रामीण इलाकों के यात्री जिन्हें उन्हीं के क्षेत्रीय भाषा में हेल्पलाइन नंबर 182 और स्लोगन से लिखे बैनर के सहारे यात्रियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देते हैं, ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सके, जिसके लिए उन्हीं की भाषा मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.