देवघरः खेलो इंडिया गेम्स 2020 के तहत असम में आयोजित राष्ट्रीय इवेंट में देवघर की बेटियों ने न केवल जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि रजत और कांस्य पदक जीत कर झारखंड का नाम भी ऊंचा किया है. खास बात यह है कि जिस खेल में मेडल मिला है उसके अभ्यास के लिए देवघर में कोई सुविधा नहीं बल्कि वे रांची में महज 7 दिन का अभ्यास कर यह सफलता हासिल की है.
और पढ़ें- ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन बने विधानसभा के मनोनीत सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यालय में दिलाई शपथ
लॉन बॉल में जीता पदक
नवोदय विद्यालय की छात्रा सोनी और छोटी कुमारी ने असम के गुवाहाटी में 12 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सफलता हासिल की हैं. लॉन बॉल के प्रतियोगिता के अलग-अलग इवेंट में दोनों सगी बहनों ने तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता. वहीं पांच सदस्यीय दल ने कुल 12 मेडल झारखंड की झोली में डाला है. इनकी इस उपलब्धि के बाद झारखंड 23वां स्थान से उछलकर 14वें स्थान पर छलांग लगा दिया है. खिलाड़ियों का दावा है कि इनके होम टाउन में सरकार की ओर से आधारभूत सुविधाएं मिल जाए तो कई खिलाड़ी आगे आ सकते हैं और राज्य का नाम रोशन कर सकते है.