देवघरः जिला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो केंद्रीय जांच एजेंसी के नाम का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. देवघर में अपराधी गिरफ्तार हुआ है, जिससे घर में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Deoghar Gang busted) करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. ये गिरोह खुद को सीबीआई का अधिकारी बनकर घरों में लूटपाट करता है, पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है.
सीबीआई अधिकारी बनकर डकैतीः देवघर में सीबीआई अधिकारी बनकर लूट का मामला (Robbing houses posing as CBI officer in Deoghar) बुढ़ई थाना क्षेत्र का है. बीते 30 दिसंबर की रात सीबीआई अफसर बनकर सत्यनारायण वर्णवाल के घर डकैती करने वाले गिरोह के एक सदस्य पप्पू यादव को देवीपूर थाना क्षेत्र के बेड़मुक्का से बुढ़ई पुलिस ने गिस्पतार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का एक मोबाइल और पांच हजार नकद बरामद किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सीबीआई अधिकारी बनकर सत्यनारायण वर्णवाल के घर प्रवेश कर गया और रिवॉल्वर की नोंक पर 50 हजार नकद, जेवरात और मोबाइल लूट लिए थे.
कैसे दिया घटना को अंजामः बूढ़ई थाना से महज 500 मीटर दूर पर स्थित सत्यनारायण के आवास पर छत के रास्ते अपराधियों ने घर में प्रवेश किया. वो खुद को सीबीआई अफसर बता रहे थे, इसी बीच उन्होंने घर के सदस्यों का हाथ रस्सी से बांध दिया. जिस पर घर वालों ने सवाल किया अगर आप सीबीआई वाले हैं, फिर हाथ क्यों बांध रहे हैं. इस पर अपराधियों द्वारा घर के सदस्यों के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाना में शिकायत दी थी.
लेकिन पुलिस ने इस लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है, उन्होंने आश्वास्त किया है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. हाल में बड़ी लूट की घटना को देखते हुए बूढ़ई की पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है.