देवघरः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब कुछ ही दिन शेष हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में देवघर जिला प्रशासन ने बैठक कर श्रावणी मेला में मिलने वाले प्रसाद का दाम तय कर दिया है. श्रावणी मेला में अब पेड़ा और चूड़ा फिक्स रेट पर ही श्रद्धालुओं को बेचा जाएगा.
देवघर में श्रावणी मेला में बिकने वाले प्रसाद को लेकर जिला प्रशाशन ने बैठक की. व्यापारियों के साथ हुई इस बैठक के बाद प्रसाद के दाम तय कर दिए गए हैं. अब श्रद्धालु एक दर पर पेड़ा और चूड़ा जैसे प्रसाद खरीद सकते हैं. वहीं श्रावणी मेला के दौरान प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर भी जिला प्रशासन का रवैया काफी सख्त है. आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सूचना जरूर राहत देगी. अब श्रद्धालु देवघर में किसी भी दुकान से जहां चाहे वहां एक दर पर प्रसाद खरीद सकते हैं.
एसडीओ कार्यालय में हुई अहम बैठक में निर्णय लिया गया है कि अच्छा किस्म का खोवा जिसमें प्रति किलोग्राम 200 ग्राम चीनी मिला होता है, उसका दाम 400 रुपया प्रति किलो और निम्न किस्म जिसमें खोवा 700 ग्राम और 300 ग्राम चीनी मिक्स वाला पेड़े का दर 370 रुपए निर्धारित किया गया है. बाजार में चीनी के दर में वृद्धि होने से इस वर्ष इलायची दाना का दर 72 रुपया प्रति किलो निर्धारित किया गया है. इसके अलावा रायपुर चूड़ा 60 और वर्तमान चूड़ा का दर 50 रुपया प्रति किलो निर्धारित किया गया है. श्रावणी मेला के दौरान गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाने की बात कह रही है मिलावट की मामला सामने आने पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात की जा रही है.