ETV Bharat / state

Deoghar News: जनता दरबार लगाकर उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्या, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

देवघर डीसी विशाल सागर ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निदान करने का आदेश दिया.

Deoghar News
देवघर डीसी विशाल सागर ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 8:07 PM IST

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही उनके सामाधान को लेकर उन्हें आश्वस्त कराया. संज्ञान में आए हुए शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही. गौरतलब है कि जनता दरबार के दौरान शिकायत के रूप में आए आवेदन विभिन्न विभागों से संबंधित थे.

जनता दरबार में शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका समाधान करने को लेकर निर्देशित किया. सभी आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करने को लेकर आदेश दिया.

इसके अलावे डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें. जिससे शिकायत के रूप में मिले आवेदन का समाधान जल्द किया जा सके. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि समस्याओं को सीधा समाहरणालय भवन पहुंचकर उपायुक्त को दे.

गौरतलब है कि लोग अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं. लोगों के अंदर ये विश्वास जगी है कि डीसी उनकी समस्या का निदान करेंगे. डीसी ने उनके समाधान के लिए भी लोगों को आश्वस्त किया है साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी जल्द निदान करने करने को लेकर निर्देश दिया है.

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही उनके सामाधान को लेकर उन्हें आश्वस्त कराया. संज्ञान में आए हुए शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही. गौरतलब है कि जनता दरबार के दौरान शिकायत के रूप में आए आवेदन विभिन्न विभागों से संबंधित थे.

जनता दरबार में शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका समाधान करने को लेकर निर्देशित किया. सभी आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करने को लेकर आदेश दिया.

इसके अलावे डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें. जिससे शिकायत के रूप में मिले आवेदन का समाधान जल्द किया जा सके. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि समस्याओं को सीधा समाहरणालय भवन पहुंचकर उपायुक्त को दे.

गौरतलब है कि लोग अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं. लोगों के अंदर ये विश्वास जगी है कि डीसी उनकी समस्या का निदान करेंगे. डीसी ने उनके समाधान के लिए भी लोगों को आश्वस्त किया है साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी जल्द निदान करने करने को लेकर निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.