ETV Bharat / state

Deoghar News: प्रखंडों में चल रही योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, बीडीओ को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश - बिरसा हरित ग्राम योजना

देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने जिले के सभी बीडीओ के साथ बैठक कर योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि तय समय पर योजनाओं का कार्य पूरा करें. काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-September-2023/_20092023182009_2009f_1695214209_606.jpg
Deoghar DC Reviewed Schemes With BDO
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 10:28 PM IST

देवघर: समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त विशाल सागर ने सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की. उपायुक्त ने बैठक में बिरसा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को कई दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: देवघर में ट्रांसजेंडरों की सुविधा के लिए लगेगा विशेष कैंप, सरकारी लाभ मुहैया कराने के लिए बनाए जाएंगे दस्तावेज

चलो करें आवास पूरा अभियान की समीक्षा कीः उपायुक्त ने कहा कि शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें और किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करें. उपायुक्त ने लंबित आवासों को पूर्ण करने के उद्देश्य से चलो करें आवास पूरा अभियान की भी समीक्षा की और आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में मौजूद बीडीओ से कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक लाभुकों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक आवास को पूर्ण कराएं, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो सके.

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का काम जल्द पूरा कराने का निर्देशः साथ ही उपायुक्त ने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रखंडों में चल रहे कार्यों के अलावा पूरे हो चुके कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने संबंधित प्रखंडों के बीडीओ से कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना है. ऐसे में चयनित प्रखंडों में वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा करें और इसके साथ शौचालय और चेंजिंग रूम के कार्यों को भी तय समय में पूरा करें.

इन योजनाओं के कार्यों की भी उपायुक्त ने की समीक्षाः बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना फेज-1 और फेज-2, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन, आधार सिडिंग, नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजगार देने की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत 100 दिन तक कार्य करने वाले श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से एबीआई, आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया.

मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का उपायुक्त ने दिया निर्देशः बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के माध्यम से सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीपीओ को मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मनरेगा से संबंधित और प्रखंडस्तरीय संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. इसके अलावे उपायुक्त ने सभी बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण कर सभी योजनाओं का निरीक्षण करने और कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.

देवघर: समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त विशाल सागर ने सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की. उपायुक्त ने बैठक में बिरसा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को कई दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: देवघर में ट्रांसजेंडरों की सुविधा के लिए लगेगा विशेष कैंप, सरकारी लाभ मुहैया कराने के लिए बनाए जाएंगे दस्तावेज

चलो करें आवास पूरा अभियान की समीक्षा कीः उपायुक्त ने कहा कि शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें और किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करें. उपायुक्त ने लंबित आवासों को पूर्ण करने के उद्देश्य से चलो करें आवास पूरा अभियान की भी समीक्षा की और आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में मौजूद बीडीओ से कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक लाभुकों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक आवास को पूर्ण कराएं, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो सके.

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का काम जल्द पूरा कराने का निर्देशः साथ ही उपायुक्त ने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रखंडों में चल रहे कार्यों के अलावा पूरे हो चुके कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने संबंधित प्रखंडों के बीडीओ से कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना है. ऐसे में चयनित प्रखंडों में वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत चल रहे कार्यों को पूरा करें और इसके साथ शौचालय और चेंजिंग रूम के कार्यों को भी तय समय में पूरा करें.

इन योजनाओं के कार्यों की भी उपायुक्त ने की समीक्षाः बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना फेज-1 और फेज-2, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन, आधार सिडिंग, नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजगार देने की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत 100 दिन तक कार्य करने वाले श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से एबीआई, आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया.

मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का उपायुक्त ने दिया निर्देशः बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के माध्यम से सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीपीओ को मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मनरेगा से संबंधित और प्रखंडस्तरीय संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. इसके अलावे उपायुक्त ने सभी बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण कर सभी योजनाओं का निरीक्षण करने और कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.