देवघर: सोशल मीडिया में देवघर पुलिस को गाली गलौज देने वाले युवक को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक सोशल मीडिया में लाइव आकर पुलिस को धमकी और गली गलौज दे रहा था. जिसका वीडियो में वायरल हो गया था. तत्कालीन पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट ने टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक और उसके दो सहयोगी सोमवार (4 सितंबर) को पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
ये भी पढ़ें: Crime News Deoghar: निजी कंपनी में चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि पिछले दिनों देवघर में एक फल विक्रेता के दुकान पर बदमाशों ने गाली गलौज कर फायरिंग की थी. इससे बाद पुलिस ने उस इलाके में चौकसी बढ़ा दी थी. हालांकि कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया था. इसके बाद युवक आदर्श तिवारी ने सोशल मीडिया में लाइव आकर पुलिस को धमकी और गाली दी. इसके साथ ही देवघर में एक अन्य सक्रिय आपराधिक गिरोह के सदस्य को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद तत्कालीन एसपी सुभाष चंद्र जाट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित कर उक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गठित की गई टीम द्वारा अपराधियों को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें आदर्श तिवारी और अन्य दो सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी का सबंध झारखंड के एक बड़े गैंगस्टर से होने की बात समाने आ रही है. जो अभी दुमका जेल मे बंद हैं. हाल ही में उक्त गैंगस्टर के गुर्गों ने देवघर में कई जगह पर गोली बारी भी की थी. इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.