ETV Bharat / state

देवघर में ठेकेदार के बेटे से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला प. बंगाल से गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

देवघर के ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले का आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. पुलिस ने प.बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

deoghar contractor son extortion case revealed, accused arrest from west bengal
देवघर में ठेकेदार के बेटे से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला प. बंगाल से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:25 AM IST

देवघरः ठेकेदार उमेश सिंह के बेटे से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने प. बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 IAS और 8 IPS का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीसी


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि देवघर नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मोहल्ले के रहने वाले ठेकेदार उमेश सिंह के बेटे राज कुमार से फोन पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में नगर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से मीर मोसिकुल रहमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत सोमवार शाम आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसडीपीओ ने मीडिया को घटना का विवरण दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 20 वर्षीय मोसिकुल रहमान सैंथिया का रहने वाला है. आरोपी आदतन अपराधी है, पहले भी ठगी और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

पूरे परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी

इससे पहले ठेकेदार उमेश सिंह के बेटे राजकुमार से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक विगत 28 जून को अनजान नंबर से उसे कई बार फोन किया गया. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हें मारने के लिए मुझे सुपारी मिली है. करीब 1.50 करोड़ में सौदा हुआ है. फोन काट देने के बाद 29 और 30 जून को भी अलग-अलग नंबर से फोन किया गया. फोन उठाने पर दो करोड़ की रंगदारी की मांग की गई और धमकी दी गयी थी कि अगर पैसा नहीं मिला तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

देवघरः ठेकेदार उमेश सिंह के बेटे से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने प. बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 IAS और 8 IPS का तबादला, बदले गए कई जिलों के डीसी


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि देवघर नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मोहल्ले के रहने वाले ठेकेदार उमेश सिंह के बेटे राज कुमार से फोन पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में नगर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से मीर मोसिकुल रहमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत सोमवार शाम आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसडीपीओ ने मीडिया को घटना का विवरण दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 20 वर्षीय मोसिकुल रहमान सैंथिया का रहने वाला है. आरोपी आदतन अपराधी है, पहले भी ठगी और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

पूरे परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी

इससे पहले ठेकेदार उमेश सिंह के बेटे राजकुमार से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक विगत 28 जून को अनजान नंबर से उसे कई बार फोन किया गया. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हें मारने के लिए मुझे सुपारी मिली है. करीब 1.50 करोड़ में सौदा हुआ है. फोन काट देने के बाद 29 और 30 जून को भी अलग-अलग नंबर से फोन किया गया. फोन उठाने पर दो करोड़ की रंगदारी की मांग की गई और धमकी दी गयी थी कि अगर पैसा नहीं मिला तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.